India Vs South Africa 5th ODI: Ajinkya Rahane run out, Rohit Sharma's 2nd victim | वनइंडिया हिंदी

2018-02-13 42

Ajinkya Rahane run out for 8. India 176/3 (31.5 Ovs).Ajinkya Rahane becomes the second victim of a misunderstanding with Rohit Sharma at the other end. Another run out involving Rohit Sharma. It was Rahane call for a single but by the time Rohit said no, the former was far from his crease.

भारत और साउथ अफ्रीका पांचवे मुकाबले में रोहित शर्मा के नाम अजिंक्य रहाणे का विकेट भी आ गया जब वो भी विराट के बाद रन आउट हो गए । यहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत को शुुरुआत में पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा जो 34 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन कोहली के आने के बाद भारत की स्थिति मजबूत हुई। रोहित ने यहां अर्धशतक बनाया। लेकिन 26वें ओवर पर भारत को तब झटका लगा जब कैप्टन कोहली 34 रनों पर रन आउट हो गए।